IPS Benita Mary Jaiker dance with collegues on Sapna Chaudhary Song . Any news, video or picture spreads in a hurry to the social media. One such video has become viral once again. In this video, a lady IPS officer can be seendance along with other female policemen on stage.
सपना चौधरी के गाने पर नाचीं महिला आईपीएस बेनिता मैरी जेकर | सोशल मीडिया को दौर में कोई भी खबर, वीडियो या तस्वीर बड़ी ही तेजी से फैलती है। ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक महिला आईपीएस अधिकारी को स्टेज पर अन्य महिला पुलिसकर्मियों के साथ थिरकते देखा जा सकता है। खबर दिल्ली की महिला पुलिस के एक कार्यक्रम की है। यहां सुनो सहेली कार्यक्रम में जब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का गाना तेरी आंख्या का यो काजल बजा तो वहां मौजूद आईपीएस अधिकारी बेनिता मैरी जेकर खुद को नाचने से नहीं रोक सकीं। वे अन्य महिला पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेज पर उतरीं और सबके साथ डांस किया।
#BenitaMaryJaiker #IPS #IPSBenitaMaryJaiker #SapnaChaoudhary